भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बथनाहा । एक संवाददाता जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान चकोरवा निवासी प्रकाश मंडल (21 वर्ष) पिता बहादुर मंडल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक अवैध शराब लेकर कहीं जाने की फिराक में था, इसी दौरान छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...