भागलपुर, नवम्बर 22 -- अररिया । वरीय संवाददाता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीयकृत 2 कलावती कन्या उच्च विद्यालय रानीगंज में बालिकाओं के बीच शैक्षणिक, शारीरिक यथा कबड्डी, म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। इसके बाद छात्राओं को बाल अधिकार, शिक्षा के महत्व, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास, टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। प्रतियोगिता में विद्यालय की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बच्चियों को उनके अधिकार, सुरक्षा, स्वस्थ और भविष्य निर्माण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को खेल कीट यथा ...