अररिया, जुलाई 23 -- जोकीहाट (ए. सं.)। जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली परमान व बकरा नदी में जल स्तर में वृद्धि होने लगी है। मंगलवार की शाम इन नदियों के जल स्तर में तकरीबन 25 से 30 सेंटी मीटर वृद्धि होने की अनुमान है। हालांकि ये पानी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है। हालांकि इन नदियों के जल स्तर में हुई वृद्धि से फिलहाल प्रखंड क्षेत्र के लोगों को कोई खतरा नहीं दिख रहा है। लेकिन इन नदियों में कटाव की संभावना बढ़ गई। जिससे नदी किनारे बसे गांवों के लोगों में चिंता बढ़ गयी है। बकरा नदी किनारे बसे मटियारी गांव निवासी जिला पार्षद मो वाजुद्दीन, पूर्व पंसस सलाह उद्दीन, फरसाडांगी के गुड्डू, एजाज आदि ने बताया कि नदी की जल स्तर में मामूली वृद्धि हुई है। चिंता की कोई बात नहीं है। ये नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। इन लोगों ने बताया कि...