भागलपुर, अक्टूबर 21 -- जोकीहाट, एक संवाददाता। जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण पंचायत के तारण गांव से होकर गुजरने वाली बकरा नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। घटना सोमवार की शाम उस समय हुई जब तीनों बच्चियां एक साथ नहाने गई थी। लेकिन नहाने के दौरान पांव फिसलने से तेज धारा में बह गई। काफी मशक्कत के बाद तीन बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला गया। इन सभी बच्चियों की उम्र नौ से 13 साल की है। मृत बच्चियों में इस्लाम की पुत्री रिहाना (9 वर्ष), मंजर की पुत्री खुशनुमा (8 वर्ष) व रकीब का पुत्री साहिका (13 वर्ष) शामिल हैं। इधर हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों बच्ची की शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस ने स्थल पर पर पहुंच कर मामले...