अररिया, अगस्त 4 -- पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में धीरे धीरे वृद्धि होने लगी हैं। हालांकि यह वृद्धि मामूली है। लेकिन बकरा नदी के किनारे बसे लोगो में बाढ़ की आशंका सताने लगी हैं। ग्रामीण डोमी सिंह, मैनुल हक,चंदन सिंह आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में धीरे धीरे वृद्धि होने लगी हैं। इस कारण पीपरा कोठी, बकैनिया, छपनिया, बेजवार, बेलगच्छी आदि गांव के लोगो में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हैं। इनलोगों ने बताया के नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से कोठीघाट पर बने पुल का एप्रोच भी पूरब की ओर से धीरे धीरे काटना शुरू कर दिया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते उक्त एप्रोच का कार्य नही हुआ तो आने वाले दिनों में यह कट सकता हैं। जिस कारण दर्जनों गांव ...