अररिया, जुलाई 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड में चल रहें भूमि सर्वेक्षण कार्य का जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार के द्वारा गुरुवार को समीक्षा की गई। इस मौके पर उन्होंने शिविर का भ्रमण किया और सभी बिंदुओं की जांच-पड़ताल की। मौके पर उन्होंने सभी मौजा में तैनात अमीन से कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया की सभी सर्वे अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को कार्य को और बेहतर कार्य करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं। सभी रैयतों को भी स्वघोषणा व वंशावली जमा करने का आह्वान की। कहा कि ऑनलाइन या ऑफलाइन स्वघोषित पत्र जल्द से जल्द जमा करें। जिन लोगों को कागज की कमी है वो भी स्वघोषित पत्र जमा करें। इस मौके पर विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनीष ...