अररिया, जून 23 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती भीमपुर छातापुर सड़क मार्ग के बेलागंज के समीप रविवार दोपहर अनियंत्रित ऑटो के गड्ढे में पलट जाने से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए । घटना में ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए दो लोगों को रेफर कर दिया गया। घायलों में जीवछपुर वार्ड संख्या दो निवासी गूगली मेहता पिता स्व जंगल मेहता, कलावती देवी पति गुगली मेहता एवं देवेंद्र मुखिया पिता खुसीलाल मुखिया बताया जाता है। प्राप्त जानकारी अनुसार गूगली मेहता अपने बीमार भाई को देखकर छातापुर से ऑटो पर सवार होकर रविवार दोपहर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी बीच भीमपुर छातापुर सड़क मार्ग के बेलागंज के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर गड्...