भागलपुर, अगस्त 2 -- पलासी। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया टोला निवासी नेहा खातुन ने अश्लील गाने के साथ फोटो वाइरल करने की बात को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। नामजदों में खुशबू, मु नौशाद, बीबी सुमिया व खुशनमा को आरोपित किया गया है। घटना बीते 15 जुलाई की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती बतायी गयी है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि गांव के ही खुशबू ने चोरी छिपे मोबाइल से फोटो लेकर अपने पिता के फेसबुक आईडी से अश्लील गाना के साथ बीते 15 जुलाई की सुबह वायरल कर दिया। इसी बात को पूछने पर उक्त लोगों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी द...