भागलपुर, जून 8 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर चल रही दो जोड़ी ट्रेनों में से मात्र एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन संख्या 07502/ 01 के पिछले दो महीनो से लगातार दो से तीन घंटे तक विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा ह। इस कारण समस्तीपुर रेल डिवीजन के प्रति आक्रोश भी पनप रहा है। इस ट्रेन के अत्यधिक विलंब से हो रहे परिचालन को लेकर सांसद प्रदीप सिंह के रेल प्रतिनिधि सह पूर्व मध्य रेलवे की रेल परामर्श दात्री सदस्य विनोद सरावगी ने समस्तीपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक को मेल भेजकर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया है। साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आने वाले समय में इसका समयवद्ध परिचालन किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों की संख्या एवं सुविधा को देखते हुए फारबिसगंज से स...