भागलपुर, सितम्बर 13 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता नवनिर्मित ठाकुरगंज-अररिया नई रेललाइन के लोकार्पण के बाद गुवाहाटी से सिलीगुड़ी होते हुए अररिया के रास्ते फारबिसगंज- दरभंगा-गोरखपुर होते हुए दिल्ली एवं उत्तर भारत की ओर कई नई ट्रेनों का परिचालन संभावित है। जिससे इस रेलखंड पर परिचालन का भारी दबाव रहेगा। पूर्व मध्य रेलवे की रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही के बढ़ते दबाव को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 129 किलोमीटर लंबे फारबिसगंज-सकरी रेल मार्ग के दोहरीकरण की एक महत्वपूर्ण योजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 3 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसकी निविदा शीघ्र ही जारी की जाएगी। इस रेलखंड के दोहरीकरण हो जाने के बाद ट्रेनों के दोनों दिशाओं से आने-जाने के क...