अररिया, जुलाई 2 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर का विकास जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शहर में जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते सुबह हो या शाम शहर में हमेशा लगा रहता है जाम। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद शहर में जाम की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। शहर में नो-एंट्री के बावजूद प्रतिदिन बड़े-बड़े वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही जारी रहती है। जिससे शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। मंगलवार को भी शहर के सुभाष चौक से पोस्ट ऑफिस चौक, अस्पताल रोड़,सदर रोड़ आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर जाम से परेशान रहे शहरवासी। खास बात की साल पूर्व तत्कालीन एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अगुवाई में शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से शहर के ट्रांसपोर्टर, व्यवसायी सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों...