अररिया, जून 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने किया। उन्होंने करिए योग, रहिए निरोग के मूल मंत्र को दोहराते हुए योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया। इस मौके पर रेलवे से जुड़े पदाधिकारी, कर्मचारी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसएम के अलावा एसएस नवीन कुमार, सीटीआई रविंद्र कुमार, समाजसेवी आलोक दुग्गड़, नीरज चौधरी, सीएस जेपी दास,आरपीएफ कर्मी बी घोष, मनोज कुमार समेत अन्य रेलकर्मी एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने कहा, करिए योग, रहिए निरोग, सिर्फ एक कहावत नहीं, बल्कि जीवन का यथार्थ है। जब देश के प्रधानमंत...