भागलपुर, दिसम्बर 20 -- फारबिसगंज । निज संवाददाता स्थानीय हवाई अड्डा ग्राउंड में जारी एसएसआर कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से एक दिन पूर्व शनिवार को एक रोमांचक फैंसी मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में फारबिसगंज एमएससीसी लीजेंड टीम ने जोगबनी लीजेंड टीम को चार विकेट से पराजित कर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस मैच ने फाइनल से पहले टूर्नामेंट का रोमांच को और बढ़ा दिया। मैच में जोगबनी लीजेंड टीम के कप्तान कोनेंन अंसारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोगबनी की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। टीम की बल्लेबाजी फारबिसगंज के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। फारबिसगंज लीजेंड टीम ने कप्तान सज्जन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन की। फारबिसगंज की ओर से सदाव...