अररिया, जुलाई 15 -- अररिया, निज संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार की रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब के धंधेबाज सिमराहा थाना क्षेत्र के केवलासी का रहनेवाला ओम प्रकाश बहरदार पिता रामानंद बहरदार है। जानकारी देते हुए नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि पिछले वर्ष चार अक्टूबर को थाना क्षेत्र के महिषाकोल बांसबाड़ी नहर मार्ग में मोटरसाइकिल पर लदा 22 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया था। इस मामले में शराब के दो धंधेबाज को नामजद आरोपी बनाया गया था। लेकिन उस समय ओम प्रकाश बहरदार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। रविवार रात को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...