अररिया, जुलाई 4 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक प्रतिबंध दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाल कर समाज के लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार मंडल व संजीत कुमार निगम तथा छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी के दौरान समाज के लोगों से आग्रह किया कि आप लोग भी प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने एवं प्लास्टिक बैग की जगह पर कपड़े और कागज से बने थेलों का उपयोग करने की बात कही। प्रभातफेरी के दौरान बच्चों ने प्लास्टिक से होने वाले खतरों की जानकारी ग्रामीणों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...