अररिया, जुलाई 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 5,आरबी लेन निवासी व कारोबारी संजय अग्रवाल और अलका अग्रवाल की पुत्री प्रियल अग्रवाल ने अपने पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिजनों का नाम रौशन किया है। परिजनों ने बताया कि प्रियल बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। प्रियल की इस शानदार सफलता पर परिजन काफी खुश है। वहीं मनोज राखेचा एवं मधु राखेचा के पुत्र गौरव राखेचा ने भी सीए में सफलता प्राप्त कर शहर का नाम रौशन किया है। इधर स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी,अग्रवाल महासभा के संरक्षण राज कुमार अग्रवाल, अरविंद गोयल,जय कुमार अग्रवाल,पवन अग्रवाल,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा,सचिव पूनम पांडिया,पप्पू लड्ढा,पीयूष अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, सीए दीपक अग्रवाल, निशांत गोयल,बछराज राखेचा, विनोद सरावगी,ग...