भागलपुर, जुलाई 26 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता प्राथमिक विद्यालय, छूरछूरिया में जुलाई माह के अंतिम शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य थीम व्यावसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण विषय पर चर्चा पर आधारित था। इस संगोष्ठी का उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करना है कि बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न व्यावसायिक विकल्पों, कार्य-आधारित कौशल और जीवनोपयोगी दक्षताओं से अवगत कराना आवश्यक है, ताकि बच्चे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के महत्व पर चर्चा की गई। विद्यालय के शिक्षक रंजेश कुमार ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य है कि स्कूल और घर दोनों स्तरों पर इन बातों को प्राथमिकता दी जाये, कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय समय के अनुसार किया ग...