भागलपुर, सितम्बर 1 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित होने वाले 36 वें प्रांतीय एथलेटिक्स समारोह को सफल बनाने हेतु विद्यालय परिसर में सोमवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। एथलेटिक्स समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न व्यवस्था में लगे हुए आचार्यों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स समारोह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास का अवसर है। कार्यक्रम के दौरान आने वाले प्रतिभागियों और अतिथियों के स्वागत,आवास,भोजन,चिकित्सा सुविधा,सुरक्षा एवं मैदान की स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। सर्व व्यवस्था प्रमुख विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष...