भागलपुर, दिसम्बर 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की ओर से परिषद कार्यालय परिसर में तीन से 5 जनवरी 2026 तक गोपालगंज में आयोजित होने वाले उत्तर बिहार प्रांत अधिवेशन की निमित्त पोस्टर जारी किया गया। इस दौरान प्रांतीय अधिवेशन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रांत एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो प्रत्येक वर्ष प्रांत अधिवेशन का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन मे अररिया जिला से भी दर्जनों परिषद कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। एमपी सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले प्रांतीय अधिवेशन में बिहार के वर्तमान शिक्षा व्यवस्था, बिहार के सभी विश्वविद्य...