अररिया, जुलाई 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद की आयोजित होने वाली आगामी साधारण बोर्ड बैठक की तिथि को लेकर कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए मुख्य पार्षद को आवेदन सौंपा है। आवेदन देने वाले पार्षदों में शिल्पा भारती,मो.सलमान,बुलबुल यादव,रेखा देवी और इरशाद सिद्दिकी शामिल हैं। उपरोक्त पार्षदों ने मुख्य पार्षद वीणा देवी को दिए गए आवेदन में आगामी 21 जुलाई को प्रस्तावित बोर्ड की साधारण बैठक को अन्य तिथि पर पुनर्निर्धारित करने की मांग की गई है। पार्षदों ने अपने आवेदन में कहा है कि 21 जुलाई को सावन माह की दूसरी सोमवारी है, जो सनातन धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत पवित्र और व्रत-उपवास का दिन होता है। खासकर महिलाओं के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है, और कई महिला पार्षद व्रत के कारण बैठक में भाग लेने में असुविधा महसूस कर सकती हैं। इसके अ...