भागलपुर, दिसम्बर 31 -- अररिया, निप्र. नववर्ष को लेकर प्रसिद्ध मां खड़गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग लगाया जाएगा। नववर्ष को लेकर काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि नववर्ष यानी एक जनवरी को भक्तों के जीवन की सुख समृद्धि के लिये मां खड़गेश्वरी को महाभोग लगाया जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...