भागलपुर, अगस्त 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की फारबिसगंज शाखा में पूर्व प्रशाससिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर ओम शांति केन्द्र में मुरली क्लास के उपरान्त दादी प्रकाशमणि जी के निमित्त भोग लगाया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी ने दादी जी के जीवन पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जी शांति, नम्रता, सरलता, श्रेष्ठ नेतृत्व एवं विश्व बंधुत्व की सजीव प्रतिमुर्ति थीं। अपने साकारात्मक सोच के कारण वे सभी की प्रेरणाश्रोत रहीं।हम सभी उनके बताए श्री मत पर चल कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे पायेंगे। इस मौके पर बीके रुकमा दीदी के अलावे बीके सीत...