अररिया, जून 13 -- अररिया, संवाददाता। गुरुवार को डीएम अनिल कुमार ने परमान सभागार में बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक हाइब्रिड मोड में हुई क्योंकि जिला स्तरीय अधिकारियों को छोड़ अन्य अधिकारी वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे। जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से संभावित बाढ़ से संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए कम्यूनिकेशन प्लान की स्थिति, जिले में नाव की उपलब्धता, चिह्नित बाढ़ आश्रय स्थल जांच, सामुदायिक रसोई संचालन स्थल का चयन, राहत सामग्री आपूर्ति के लिए संवेदक का चयन, पॉलीथीन शीट की उपलब्धता का सत्यापन, पशु आश्रय स्थल की पहचान, पशु चारा और पशु चिकित्सा वैन की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त अभियंता की सू...