भागलपुर, दिसम्बर 31 -- अररिया, वरीय संवाददाता बुधवार को शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की। बैठक में आगामी तीन से पांच जनवरी तक गोपालगंज में आयोजित होने वाले प्रदेश अधिवेशन में भाग लेने को लेकर किए गए तैयारी की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अधिवेशन हमारे कार्य का दर्पण है। इस अधिवेशन में बिहार के कोने-कोने से हमारे जेष्ठ- श्रेष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे और हम बिहार तथा देश की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे। एमपी सिंह ने परिषद कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि अररिया जिला से अधिवेशन में 60 प्रतिनिधि तथा पूरे सूबे से 1500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की ...