भागलपुर, सितम्बर 6 -- अररिया । वरीय संवाददाता पहली बार डीईओ कार्यालय की और से शिक्षक दिवस पर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। साथ ही हजारों शिक्षकों का वेतन भुगतान भी नहीं हुआ। इससे शिक्षक समुदाय में गहरी निराशा व्याप्त है। ये बाते विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कही है। उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षकों का वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब एवं शिक्षक दिवस जैसे अवसर की उपेक्षा अस्वीकार्य हैं। शिक्षक समाज संसाधनों की कमी और प्रशासनिक चुनौतियों के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। ऐसे में समय पर वेतन भुगतान न होना ठीक नहीं है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उनके सम्मान और अधिकारों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। शिक्षा विभाग को चाहिए कि वह स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत...