अररिया, जुलाई 16 -- भरगामा, ए.सं.। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रत्येक पंचायत में एक-एक खेल भवन खोला जाएगा। इस उद्देश्य से पंचायत स्तर पर खेल प्रशिक्षकों का चयन किया गया है, जिनका जिम्मा स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करना होगा। यह योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन की उपस्थिति में भरगामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए प्रशिक्षकों का चयन किया गया। चयनित प्रशिक्षकों में सिरसिया हनुमानगंज पंचायत से जाहिद खान एवं बबलू बादल, कुसमौल पंचायत से सुजीत कुमार...