भागलपुर, जुलाई 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24,बंगाली टोला निवासी शैलेंद्र कुमार झा एवं नेहा झा की पुत्री सिद्धि कुमारी को गीत-संगीत में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पं.रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा मां शारदे प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष सह हिंदी सेवी अरविंद ठाकुर, संस्थापक विनोद कुमार तिवारी और संगीत शिक्षिका संगीता झा के द्वारा छात्रा सिद्धि कुमारी को मां सरस्वती की तस्वीर, पाठ्य सामग्री आदि प्रदान कर शुभकामनाओं के साथ मां शारदे प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिद्धि कुमारी ने कुछ गीत सुनाकर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...