भागलपुर, नवम्बर 29 -- अररिया । निज संवाददाता सरकार के प्रतिबंध के बावजूद शहर में धड़ल्ले से पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग किया जा रहा है।दुकानदार पॉलिथीन कैरी बैग में सामान दे रहे हैं और ग्राहक उसे अपने घरों में ले जा रहे हैं,इसका उपयोग करने के बाद वह यत्र-तत्र फेंक दे रहे हैं। सड़ी-गली सब्जियों, बचे खाद्य पदार्थ भी प्लास्टिक में फेंका जा रहा है। मवेशी उक्त चीजों को खाने के दौरान प्लास्टिक को भी खा जा रहे हैं,इससे उन्हें नुकसान हो सकता है।प्लास्टिक के कैरी बैग से नाले भी जाम हो रहे हैं, इससे जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। दुकानदारों को इस बात की चिंता नहीं है।जिला मुख्यालय में आला अधिकारियों से लेकर कनीय अधिकारी व कर्मचारी बैठते हैं।सरकारी कार्यालय के आसपास के दुकानों में भी प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग किया जाता है।जहां अफसरों क...