अररिया, जुलाई 4 -- अररिया, संवाददाता। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 51 सिकटी सह उप विकास आयुक्त अररिया रोजी कुमारी की अध्यक्षता में एइआरए के साथ निर्वाचन संबधी कार्यों समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे इनूमेरेशन फार्म का वितरण की स्थिति, मतदाताओं से फार्म वापसी लेने की स्थिति एवं बीएलओ को एप पर फार्म अपलोड करने, मतदान केंद्र युक्तिकरण का कार्य आदि की गहन समीक्षा की गई। डीडीसी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य संपन्न कराने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की दैनिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...