अररिया, अगस्त 5 -- पलासी (ए.सं.)। आकांक्षी प्रखंड पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरओ कार्यालय में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीपीआरओ अखिलेश कुमार ने की। बैठक में प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम, पिरामल फाउंडेशन के संजय कुमार झा, बीपीएम चंदन कुमार, असरारुल हक के अलावे कृषि व जीविका के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में बीपीआरओ ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को पंचायत स्तर में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें समाधान के लिये प्रखंड स्तर तक लाने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने पंचायत सचिव को मुखियों से समन्वय बनाकर पंचायत स्तर पर गठित जीपीपीएफटी कमेटी की बैठक ससमय करने का भी निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा,आईसीडीएस विभाग के अधिकारी को आपसी समन्वय बनाकर पंचायत स्तर पर बेहतर कार्...