भागलपुर, नवम्बर 4 -- भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 में मंगलवार की दोपहर नहर के बांध पर पैर फिसल कर पानी में गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक सुशांत कुमार शंकरपुर वार्ड संख्या 6 निवासी दिनेश यादव का बेटा था। घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है, जब गांव के पास के खरसाही वितरणी नहर बांध पर बच्चा खेल रहा था। बताया गया कि इसी दौरान सुशांत का पैर फिसलने वह गहरे पानी में गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बांध पर मौजूद स्थानीय युवकों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की और पानी में उतरकर खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन...