अररिया, जून 16 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत रविवार को बिहार बाल मंच के द्वारा मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता और मनीष राज के संयोजन में विभिन्न पेड़-पौधों के महत्व पर गोष्ठी आयोजित हुई। इस मौके पर सर्वप्रथम स्कूली बच्चों के द्वारा परिसर की साफ-सफाई कर जल सिंचन कार्य किया गया। तदोपरांत श्री तिवारी ने बच्चों को तुलसी का पौधा,पीपल,आवंला, शनि का पेड़ का धार्मिक और औषधीय,अर्जुन,नीम,जामुन का औषधीय महत्व तथा वट,चंदन, महुआ के पेड़ का धार्मिक महत्व बताया गया ,साथ ही यह भी बताया गया कि पेड़ों से हमें सिर्फ ईंधन,शीतल छाया हीं नहीं अपितु प्राणवायु ऑक्सीजन भी मिलता रहता है। इसलिए पेड़-पौधों की रक्षा,पौधरोपण निरंतर होना चाहिए। कहा कि जन्मदिन या महत्वपूर्ण स्मरणीय दिव...