अररिया, जुलाई 9 -- अररिया, निज संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा अररिया की मासिक गोष्ठी में पेंशनरों की समस्या और उनके समाधान पर चर्चा की गयी। बैठक में कई निर्णय लिये गये। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मो मोहसीन ने की। बैठक में जिला कोषागार द्वारा पेंशनरों का नियत समय पर पेंशन भुगतान पर जिला कोषागार पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में इसी प्रकार भुगतान की आशा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेंशनर समाज की सदस्यता पर विशेष ध्यान दिया जाय। पेंशनरों की समस्याओं के निदान के लिए कोषागार व एसबीआई की शाखा से संपर्क कर निदान का प्रयास किया जाय। बैठक में बसंत कुमार राय, केएन ठाकुर, फजलुर्रहमान, रामानंद बाबू, असरारुल हसन, अब्दुर्रज्जाक,वसील अहमद, साबिर आलम, डॉ तौहीद,अंनत लाल,मो...