अररिया, जून 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक बुधवार को बथनाहा आएंगे। यहां वे अपने संघर्ष के साथी रहे सुरेंद्र सिंह यादव के परिजनों से मुलाकात करेंगे। बता दें तीन दिन पूर्व राजद नेता सुरेंद्र सिंह यादव का असामयिक निधन हो गया । वे एक संघर्षशील व्यक्ति थे। शुरुआती दिनों में क्रांति मोर्चा में सभी साथ-साथ संघर्षरत थे। सुरेंद्र सिंह यादव आजीवन संघर्षरत रहे तथा अपने राजनीतिक मूल्यों को बरकरार रखा। वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर ,पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, महरूम तस्लीमुद्दीन के साथ-साथ पप्पू यादव से काफी जुड़े रहे। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बताया कि सुरेंद्र यादव की मौत से वे आहत हैं तथा बुधवार को वह बथनाहा आकर अपने मित्र के परिजनों...