भागलपुर, नवम्बर 13 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोसी प्रदेश में नेपाल में हुए जेन जी के आंदोलन के वक्त झापा जिले के बिरतामोड़ के इलाका पुलिस कार्यालय से लूटी गई 54 गोलियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही बिरतामोड़ के रामचौक स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कंकरभिट्टा व इलाका पुलिस कार्यालय, बिरतामोड़ के संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा की गई छापेमारी में बारहदशी गांवपालिका निवासी लाल बहादुर गिरि के घर में रह रही 27 वर्षीया इशरत खातून के कमरे से जेन जी आंदोलन के दौरान लूटी गई गोलियां बरामद कीं गई। छापेमारी में इनके कमरे से एसएलआर के 38 राउंड, इंसास के 16 राउंड गोली व पुलिस के जूते बरामद किये गये हैं। जिला पुलिस कार्यालय झापा के के सूचना अधिकारी डीएसपी खगेंद्र खड़का ने बताया कि इशरत खात...