अररिया, जून 13 -- भरगामा, निज संवाददाता। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर भरगामा थाना परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर पुलिस कर्मियों ने बाल श्रम के खिलाफ शपथ ली। थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अगुवाई में सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने बाल श्रम के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए शपथ ली। इस मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कर शिक्षा, सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार देना समाज की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि भरगामा थाना क्षेत्र में कहीं भी बाल श्रम की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि वे बाल श्रम को बढ़ावा नहीं देंगे, ना ही किसी ऐसे कार्य में सहभागी बनेंगे जिससे बच्चों का बचपन छीना जाए। साथ ही, बाल श्रम रोकथाम के लिए समाज को जागरूक करने का भी संकल्प लिया गया।कार...