भागलपुर, अगस्त 2 -- पलासी। एक संवाददाता पुरानी दुश्मनी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई विवाद में दोनों पक्षों ने एक - दूसरे के विरुद्ध घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें प्रथम पक्ष की ओर से वादिनी बनी बीबी सुफराना ने पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुरानी दुश्मनी में पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में मु अकील, मु अरशद, मु बदरुद्दीन व मु अहद शामिल हैं। घटना 31 जुलाई देर रात्रि की बतायी गयी है। दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि बीते 31 जुलाई की रात्रि करीब ढाई बजे मैं शौच के लिए जगी तो देखी कि मेरे जलावन घर के पास उक्त नामजद लोग खड़े हैं। साथ ही घर में आग लगाने के लिए पेट्रोल छिड़क रहा है। हल्ला करने पर घर...