अररिया, जुलाई 8 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में रानीगंज प्रखंड के बूथ संख्या 304 के बीएलओ सह प्रावि अजजा टोला कोशकापुर के शिक्षक शशिकांत पौद्दार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीईओ संजय कुमार ने की है। बताया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा में बीएलओ श्री पौद्दार द्वारा गणना प्रपत्र संग्रहण एवं गणना प्रपत्र के ऑन लाइन अपलोडिंग का कार्य शून्य पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने यह कार्रवाई की है। डीईओ ने बताया कि बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2025 के तहत शशि कांत पौद्दार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया है। बीएलओ श्री पौद्दार पर विशेष गहन...