अररिया, जुलाई 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अररिया जिले में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता व बीएलओ की लापरवाही से मख़ौल बन कर रह गया है। उपरोक्त बातें गुरुवार को स्थानीय छुआपट्टी स्थित समाजसेवी व नप के पूर्व उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल के आवासीय परिसर में अररिया जिला राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अनिल यादव ने कही। पूर्व विधायक अनिल यादव ने कहा कि बीएलओ एक विशेष राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों कठपुतली बनकर रह गये है। बीएलओ के घर-घर नहीं जाने के कारण बड़ी संख्या में दलित,पिछड़े व अल्पसंख्यक मतदाता सूची से बाहर हो जायेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि फारबिसगंज में एक बूथ पर जोगबनी के शिक्षक को बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है, जिन्हें मतदाताओं के घर की भी कोई जानकारी नहीं है।उ...