भागलपुर, जून 10 -- अररिया, विधि संवाददाता। मंगलवार को प्रभारी पीपी लक्ष्मीनारायण यादव से पीपी रामानन्द मंडल ने पदभार ग्रहण किये। प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूंजन पांडेय के न्यायालय मे पीपी रामानन्द मंडल ने न्यायिक कार्य में अपनी सहभागिता रखी। इस दौरान मूव मेटर्स व गवाही इत्यादि प्रक्रियाओं में सरकार की ओर से अपना पक्ष रखा। इससे पूर्व पीपी कार्यालय में सादे समारोह में प्रभारी पीपी लक्ष्मीनारायण यादव को माला पहनाकर विदाई दी। वहीं नये पीपी रामानन्द मंडल को फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी एपीपी, डीपीओ, एपीओ, एलएडीसी चीफ, स्पेशल पीपी सहित अधिवक्तागण मौजूद दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...