भागलपुर, जून 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं रहने से रोगियों को जांच के लिए निजी जांच केन्द्रों पर जाना पड़ता है। इससे रोगियों को मनमानी कीमत देकर आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे रोगियों में आक्रोश व्याप्त है। महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का विशेष जांच होती है। जांच में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए भी कहा जाता है। जांच में ही बच्चे की स्थिति व उसके विकास का पता चलता है। लेकिन पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अधिकांश महिलाऐं अल्ट्रासाउण्ड नहीं करा पाती है। यही कारण है कि डॉक्टर अंदाज पर ही दवा दे देते हैं। इससे कभी कभी परेशानी भी बढ़ जाती है। महिलाओं ने सरकार से पीएचसी म...