भागलपुर, अप्रैल 9 -- अररिया, वरीय संवाददाता नेता जी सुभाष स्टेडिम में अररिया वूशु कोर कमेटी की वार्षिक बैठक हुई। बैठक में संघ एवं क्लब के विकास हेतू कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा कई विशिष्ट व्यक्तियों को संघ से संबंधित पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में खास तौर से पांच से 12 साल के बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने पर चर्चा हुई। इस पर संघ के उपाध्यक्ष सुफियान अहमद ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे मोबाइल से बहुत ज्यादा निकट आ चुके हैं, इस वजह से ये बच्चे नेचर से दूर होकर शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर और अनुशासनहीन होते जा रहे हैं। इसका समाज पर गलत प्रभाव हो रहा है। संघ के सचिव मोहम्मद अली सहित अन्य सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि पांच साल से 12 साल के बच्चों का विशेष प्रशिक्षण शुरू किया लाएगा। बच्चों को खेल के प्...