भागलपुर, अगस्त 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कमलदाहा पंचायत के सोनापुर वार्ड संख्या छह में गुरुवार की रात्रि आग लगने से एक गुहाल घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी में चार बकरी व एक बछड़े के झुलसने से मौत हो गयी। जबकि एक गाय व एक बछड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है। आग बिजली के शॉट सक्रिट से लगने की बात सामने आ रही है। पीड़ित पशुपालक बासुदेव मंडल पिता स्व झुब्बी मंडल ने बताया कि गुरूवार रात में गुहाल घर में मवेशी व बकरी को बांध कर खाना खाने के बाद वे लोग सो गए। रात्रि करीब साढे़ 11 बजे पड़ोसी के द्वारा हल्ला करने के बाद उनलोगों की नींद खुली तो देखा कि तेज आग लगी हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। ग्रामीण के जग जाने के कारण काफी संख्या में घर जलने से बच गया है। इधर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को ...