अररिया, जुलाई 16 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने बांसर गांव में पांच बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप सहित एक युवक को दबोचा। पकड़ाया युवक नुमान रजा बांसर गांव का बताया गया है। इस मामले में अवर निरीक्षक डौली कुमारी द्वारा पलासी थाना में नामजद केस दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बांसर गांव में एक युवक को कोडीनयुक्त कफ सिरप सहित परिवार वालों ने पकड़ कर रखा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने पॉलीथीन में रखे पांच बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। इस क्रम में उक्त युवक को भी दबोचा गया। इस मामले में केस दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...