अररिया, जून 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्कूली बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने की दिशा में बिहार सरकार एक से एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही बच्चों को अब स्कूलों में नई अनुभूति का एहसास होगा। यही वजह है कि 23 जून से 27 जून 2025 तक अब कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्रों में स्वागत सप्ताह मनाया जाएगा। ...टन टन टन, चलो घंटी बजी स्कूल की, चलो स्कूल तुम्हें पुकारे, रोशनी जो मिला स्कूल की, जगमगाओगे तुम बनाकर तारे, जैसे गीत से ही अब क्लास की शुरुआत होगी । इस दिशा में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग स्थित निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश पत्र जारी करते हुए 23 जून से 27 जून यानी पांच दिनों तक सभी सरकारी स्कूल के 01 से 08 वर्ग के छात्रों के बीच स्...