भागलपुर, जून 16 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में गेहूं, मक्का के बाद धान, अरहर, डेंचा के साथ ही बेबी कॉन व स्वीट कॉर्न की भी खेती होगी। खरीफ मौसम के लिए निर्धारित बीजों के लक्ष्य में इन दानों फसलों का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि इसका बीज काफी मंहगा होता है। इसलिए कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराऐगी। इस संबंध में कृषि समन्वयक अजीत कुमार ने बताया कि कृषि रोड़ मेप के तहत किसानों की आमदनी बढ़ाने और मौसम अनुकूल खेती के साथ फसल विविधीकरण और मूल्य वर्धित खेती को प्रोत्साहन किया जा रहा है। इसके तहत कुर्साकांटा के किसान पहली बार बेबी कौर्न और स्वीट कॉर्न की खेती करेंगे। इसके लिए दो पंचायत का चयन किया गया है। इनमें कुआड़ी व जागीर परासी पंचायत शामिल हैं। कुआड़ी पंचायत में बेबी क...