भागलपुर, जुलाई 12 -- पलासी। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी वार्ड नंबर आठ में दरवाजे पर लगी बाइक चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित अरविन्द कुमार मंडल ने पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि बीते नौ जुलाई को दोपहर करीब एक बजे वे अपनी बाइक दरवाजे पर लगाकर आंगन गया था। करीब एक घंटे के बाद दरवाजे पर वापस आया, तो बाईक गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी बाईक का पता नहीं चल पाया है। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...