भागलपुर, नवम्बर 22 -- पलासी। एक संवाददाता पलासी थाना पुलिस ने बीती रात गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर डेंगा वार्ड नंबर 12 में एक कबाड़ी दुकान के समीप प्लास्टिक से अलग - अलग किस्म के पांच पाउच विदेशी शराब बरामद किया। इस क्रम में पुलिस ने मो सरवर नाम एक व्यक्ति को दबोच लिया। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डेंगा वार्ड नंबर 11 का रहने वाला सरवर डेंगा वार्ड नंबर 12 में कबाड़ी का दुकान चलाता है। वह शराब का अवैध कारोबार भी करता है। पुलिस टीम जब उनके कबाड़ी के पर पहुंची, तो पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति हाथ में रखे एक प्लास्टिक को फेंककर भागने लगा। इसे पुलिस टी...