भागलपुर, अगस्त 5 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव से सामान खरीदने बाजार निकली से एक 15 वर्षीया किशोरी का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। घटना एक अगस्त देर शाम की बताई गयी है। प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब का कारण अपने स्तर से किशोरी का खोजबीन करना बताया गया है। नामजदों में गगन भगत के अलावे मनोज भगत व मिथुन भगत शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया कि एक अगस्त को उनकी बेटी कुछ सामान खरीदने बाजार गयी थी। लेकिन नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गयी। खोजबीन के दौरान पता चला कि उक्त युवक ने अपने सहयोगियों की मदद से मेरी बेटी का अपहरण कर लिया है। सूचक ने किसी अनहोनी की संभावना जताई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर म...