भागलपुर, फरवरी 15 -- पलासी । एक संवाददाता पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कलियागंज हाई स्कूल के समीप झाड़ी में लावारिस हालात में दो बोरा से दो अलग अलग ब्रांड के 39 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस मामले को लेकर पुअनि जय नारायण प्रसाद के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार को संध्या गस्ती, वाहन चेकिंग व अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कलियागंज हाई स्कूल के समीप दो प्लास्टिक के बोरा फेंका हुआ हैं। सूचना पर उक्त स्थान पे पंहुचा तो देखा कि बांस झाड़ी में दो प्लास्टिक का मुंह बंधा बोरा फेंका हैं। जब स्वतंत्र गवाह के समक्ष बोरा को खोला गया तो एक बोरा में 30 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब तथा दूसरे बोरा में 09 बोतल फाइटर नेपाली शराब बरामद हुआ। इधर थानाध्यक्...